गुमला, मई 13 -- रायडीह प्रतिनिधि। जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह भाग लेने गई नाबालिग किशोरी के सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को आधा दर्जन युवकों ने शनिवार रात को अंजाम दिया। सुरसांग पुलिस ने सनसनीखेज घटना पर संजीदगी से कार्रवाई करते सभी आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने सोमवार को नाबालिग के संग दुष्कर्म के आरोपी सुरेंद्र नगेसिया बुकागढ़ा सुरसांग,अर्पण रोशन सोरेंग पाकरटांड सिमडेगा,बिमल कुमार सुरसांग,संजू राम सुरसांग,अमरदीप कुल्लू पाकरटांड सिमडेगा व दिनेश तिर्की सुरसांग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत सुरसांग थानेदार मुकेश प्रसाद टुडू ने बताया कि सुरसांग थाना क्षेत्र के गांव में शादी समारोह था। सिमडेगा जिले से बारात गांव में आयी थी। गांव की लड़कियां शादी समारोह में शामिल थी। रात करीब नौ बजे...