गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- लोनी, संवाददाता। थाना लोनी बार्डर क्षेत्र में नहर रोड स्थित बैंक्वेट हाल के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। विकास कुंज कालोनी निवासी अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तीन दिन पहले बेहटा नहर रोड स्थित बैंक्वेट हाल में भाई जितेंद्र के साथ शादी समारोह में गए थे। अपनी बाइक बाहर रोड पर खड़ी कर दी थी। कार्यक्रम से घर लौटते समय देखा की बाइक चोरी हो गई थी। काफी तलाशने के बाद भी बाइक न मिलने पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...