औरैया, दिसम्बर 5 -- लखन वाटिका में गुरुवार रात आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान 19 वर्षीय युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से अफरातफरी मच गई। परिजन पचास शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे चिचौली मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। अशोक नगर निवासी गुड़िया पुत्री विमल कुमार अपनी बहन की शादी में शामिल होने आई थी। समारोह के दौरान गुड़िया को ठंड लगने से बेहोशी आ गई। रात करीब 10:20 बजे परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे चिचोली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद गुड़िया की हालत अब सामान्य बताई जा रही है और डॉक्टरों ने खतरे से बाहर होने की पुष्टि की है। घटना से परिवार और मेहमानों में कुछ समय के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई थी, हालांकि युवती की तबीयत ...