रामपुर, नवम्बर 15 -- नगर में पुलिस चौकी के पीछे आयोजित एक शादी समारोह में बार बालाओं के अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में बार बालाएं स्टेज पर तेज संगीत के बीच नृत्य करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि वहां मौजूद कुछ लोग नोट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात तक चले डांस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी रही। वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि शादी समारोहों में इस तरह के अश्लील कार्यक्रम रोकने के लिए प्रशासन को अधिक सख्ती बरतने की आवश्यकता है। मामले की जानकारी पर कार्यवाहक चौकी प्रभारी अंकित कुमार ने किन्नरों के डांस की वीडियो बताते हुए जांच की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...