प्रयागराज, नवम्बर 23 -- प्रयागराज के अंदावा स्थित एक गेस्ट हाउस से भी शादी समारोह से रुपये सहित 20 लाख के गहने चोरी हो गए। चोरी गए गहनों में सोने की चेन, हार, अंगूठियां, ब्रेसलेट आदि हैं। पर्स में ढाई लाख रुपये भी थे। बता दें कि नैका महीन निवासी राजेश सिंह की बेटी की शनिवार को आरपी लॉन में शादी थी। गहने और रुपये राजेश सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह के पास एक पर्स में थे, जिसे किसी ने चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो प्रमिला सिंह के आसपास घूम रही एक छोटी बच्ची पर्स लेकर जाते दिखाई दे रही है। चोरी से नाराज लड़की वालों ने गेस्ट हाउस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप ये भी है कि मैनेजर आदर्श यादव की पिटाई कर दी। मैनेजर ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की है। झूंसी थाना प्रभारी महेश मिश्र ने सरायइनायत ...