मुजफ्फर नगर, मई 1 -- मोरना।भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग नया गांव में वेदपाल प्रजापति की पुत्री की बारात आई हुई थी।घर की संकरी गली से बाहर पूर्व प्रधान जानू के खाली प्लाट मे टेंट लगा था और डीजे बज रहा था की पड़ोस के ही एक मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने डीजे बजने का विरोध करना शुरू कर दिया। बज रहे डीजे के कॉलम को फेंक दिया। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है की ज़बरदस्ती डीजे बंद कराने वालों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए। घटना की जानकारी की। पीड़ित वेदपाल प्रजापति ने पड़ोस के तीन व्यक्तियों के खिलाफ डी जे फेंकने व मारपीट करने तथा बारात न चढ़ने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकार भोपा डॉ रव...