हरदोई, नवम्बर 26 -- बिलग्राम। थाना क्षेत्र के जहांगीरापुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान नौ वर्षीय बालक नैमिष गंभीर रूप से घायल हो गया। समारोह में जलाई जा रही आतिशबाज़ी के बीच एक अधजला पटाखा बच्चे के हाथ में फट गया। इससे उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बालक के पिता सचिदानंद के अनुसार परिवार के सदस्य पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान एक पटाखा नहीं चला। नैमिष ने उसे उठाया ही था कि बड़ा पटाखा हाथ में ही फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...