कटिहार, अगस्त 1 -- सेमापुर। सेमापुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर डूबा टोला में शादी समारोह में अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में सेमापुर पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। सेमापुर थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने बताया कि भवानीपुर डूबा टोला में सुनील यादव की बेटी की शादी समारोह में अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो व्हाट्सप्प के माध्यम से वायरल वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमे पांच से छह व्यक्ति हथियार के साथ नाच गान और फायर करते हुए नजर आ रहा था। उक्त वीडियो के सत्यापन के बाद सेमापुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने बताया कि दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...