चतरा, नवम्बर 22 -- लावालौंग प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता विकास सोनी के छोटे भाई के विवाह समारोह में शुक्रवार को पूर्व विधायक किशुन कुमार दास और वर्तमान विधायक कुमार उज्ज्वल दास ने शिरकत की। दोनों जनप्रतिनिधियों की एक साथ उपस्थिति से समारोह में राजनीतिक माहौल भी देखने को मिला। उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने लावालौंग-पाकी मुख्य सड़क को क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या बताते हुए कहा कि मीडिया में सड़क की दुर्दशा लगातार सुर्खियों में है।

हिंदी हिन्...