कटिहार, अप्रैल 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। कोढ़ा थाना क्षेत्र के बलधीमा गांव में रविवार रात 8.30 बजे डीजे लदा वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन से चार बच्चे जख्मी हो गये। घटना को लेकर बताया जाता है कि महिनाथपुर पंचायत के परमानंदपुर बहेलिया गांव के युवक मंगलु कुमार की रविवार को शादी होना है। इसी शादी में मंगलू के बहनोई जगन और ग्रामीण अर्जुन शादी समारोह के दौरान बलधीमा गांव में थे। बताया जाता है कि मंगलु की बारात निकलने वाली थी। इससे पहले डीजे वाला डीजे के गाड़ी लेकर पूजा कराने के लिए लोगों के साथ बहालिया स्थान गया था। इसी दौरान डीजे वाला गाड़ी का चालक गाड़ी को बैक करने लगा। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गाड़ी गड्ढ़े में पलट गई। इससे आसपास खड़े जगन और अर्जुन दोनों गाड़ी की चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी दो से ...