बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई जब एक महिला अचानक जयमाल स्टेज पर पहुंच गई और खुद को दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करने लगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और शादी की रस्में पूरी हुई। सोमवार की रात पैकोलिया थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह चल रहा था। सभी लोग नाच रहे थे और कुछ भोज का आनंद ले रहे थे। दूल्हा और दुल्हन जयमाल की रस्म के लिए स्टेज पर पहुंचे। इसी बीच एक गुजरात की महिला स्टेज पर पहुंची और अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। उसने कहा कि उसका अपने पति से तीन वर्ष पूर्व गुजरात में कोर्ट मैरिज हो चुका है। जब तक न्यायालय तलाक नहीं देता तब तक दूसरी शादी करना अपराध है। लेकिन इसके बावजूद विवाह समारोह चलत...