नई दिल्ली, फरवरी 21 -- उत्तर प्रदेश के सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। खपूरा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के गोली लग गई। आनन फानन में महिला को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हर्ष फायरिंग के आरोपी अन्नू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर, घटना के बाद शादी वाले घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गुरुवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के पीरकपुर खपूरा गांव में बराती लाल के घर बेटी की शादी थी। थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम बेनियापुर से बारात आई। शादी की तैयारी चल रही है। रस्मों के बीच लखनऊ निवासी अन्नू यादव ने हर्ष फायरिंग कर दी। इसी दौरान अचानक जानकी देवी पत्नी मुन्नालाल ...