हरिद्वार, मई 11 -- पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर से जा रही बारात में दो युवकों में हुई मारपीट व धक्का मुक्की में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। घटना से शादी समारोह मातम में बदल गया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम इब्राहिमपुर से एक बारात जानी थी, जिसमें जाने के लिए लोग एकत्रित हो गए। गाड़ियों में बैठने के दौरान दो युवकों में मारपीट हो गई। बीच बचाव कराने को आए एक व्यक्ति के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान ग्रामीण मुजम्मिल 47 वर्ष पुत्र मखमुल निवासी इब्राहिमपुर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने व्यक्ति को आननफानन में गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद गांव ...