हाथरस, अप्रैल 23 -- -सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड स्थिति गेस्ट हाउस का मामला -पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पांच फरार सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के पास सोमवार देर रात दो पक्षों में शादी समारोह के दौरान मारपीट व फायरिंग से भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि पांच आरोपी भाग गए। घटना की रिपोर्ट कस्बा इंचार्ज मनु यादव ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज कराई है। वहीं नामजदों तथा अन्य अज्ञातों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। कैनाल रोड स्थिति गेस्ट हाउस में सोमवार रात एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। रात करीब 11 बजे दोनों पक्षों के युवकों में बाद विवाद के बाद फायरिंग मारपीट हुई। जिसको लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और ...