मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाने के सघनपुरा गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने शादी समारोह में देसी कट्टा के साथ संजय कुमार और कमलेश कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रामनारायण पटेल के यहां शादी समारोह था। दोनों युवक नशे में थे। दरवाजे के पास हंगामा कर रहे थे। मना करने पर एक युवक कमर से देसी कट्टा निकाल कर धमकी देने लगा। कट्टा छीन कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कट्टा समेत दोनों युवकों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि रामनारायण पटेल के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...