एटा, मई 1 -- शादी समारोह में युवक के साथ गाली-गलौज की गई। घर पर आकर आग लगा दी, जिससे घर में रखा सामान, रूपये, अनाज जल गया। मामले में पीड़ित ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव गदनपुर निवासी प्रमोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 25 अप्रैल को वह पत्नी अनीता, बच्चों के साथ गांव में उदयपाल सिंह की लडकी की शादी में गए थे। शादी कार्यक्रम टूंडला रोड पर हो रहा है। पिताजी घर पर अकेले थे। आरोप है कि गांव का ही पवन शादी में आया हुआ था। रंजिश में गाली-गलौज की और धमकी देते हुए चला गया। आरोपी घर पर पहुंचा और घर में आकर आग लगा दी। जिससे घर में रखा सामान, रूपये, अनाज जल जल गया। जानकारी पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग बुझाई है। मामले में पीड़ित ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...