गिरडीह, मई 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे अंतर्गत लछीबागी में सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसआई आनंद कच्छप दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को जब्त कर थाना ले आया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की पहचान बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र तुरी के रूप में हुई है। स्थानीय निवासी रमेश मेहता ने बताया कि अज्ञात गाड़ी की ठोकर से उसकी मौत हुई है। संभावना है कि सुरेन्द्र तुरी पैदल रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बताया जाता है कि वह शादी समारोह में...