बिहारशरीफ, मई 13 -- शादी समारोह में डीजे बजाने पर दो गुट भिड़े, जमकर बबाल लाठी-डंडे से मारपीट व रोड़ेबाजी, चार राउंड फायरिंग भी की गयी मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल, अस्थावां की घटना दोनों ओर से एफआईआर, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में फोटो 13 शेखपुरा 01 - चेवाड़ा सीएचसी में इलाजरत घायल लोग। शेखपुरा/चेवाड़ा, हिन्दुस्तान संवाददाता। करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव में सोमवार की देर शाम को शादी समारोह में डीजे बजाने से रोकने पर दो गुट भिड़ गये और जमकर बबाल हुआ। पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं और फिर रोड़बाजी की गयी। इतना ही नहीं बाद में दहशत फैलाने के लिए चार राउंड हवा में फायरिंग भी की गयी। मारपीट और रोड़ेबाजी में दोनों पक्ष से छह से अधिक लोग घायल हो गये हैं। एक पक्ष से सुनील यादव, अनिता देवी, भूषण यादव एवं सुनीता देवी सहि...