आगरा, जून 16 -- थाना क्षेत्र के मोहनपुर में शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट भी हुई। इसमें बारात पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां रेफर किए जाने के बाद परिजन उन्हें अन्यत्र लेकर चले गए। घटनाक्रम के अनुसार फिरोजाबाद के अस्मत नगर से बारात सहावर के मोहनपुर कस्बा में आई थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था। यहीं डीजे बज रहा था। दूल्हा पक्ष द्वारा डीजे बंद कराने को कहा गया, तभी विवाद हो गया और विवाद अधिक बढ़ने पर मारपीट हो गई। इस मारपीट में बाराती 18 वर्षीय नसरीन, 25 वर्षीय अजमेरी, 45 वर्षीय कासिम, 17 वर्षीय तारिक़, 22 वर्षीय सादिक, 24 वर्षीय रहिमुद्दीन, 42 वर्षीय वसीम घायल हो गए। परिजन सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की देखरेख में दुल्हन की विदाई करा...