अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के गांव महदरपुर निवासी अर्जुन कोली शास्त्री नगर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। समारोह में डीजे पर डांस चल रहा था। इसी बीच एक युवक से विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ ही देर में दूसरे पक्ष के और लोग आ गए। हमलावरों ने मारपीट कर दी। बीच बचाव में आई महिलाओं को भी पीट दिया। मारपीट में अुर्जन का सिर फूट गया। दो महिलाओं के भी चोट लग गई। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चिंटू,लोकेश,भगवती,डालचन्द्र और डौली के खिलाफ मुकद...