अमरोहा, नवम्बर 13 -- गजरौला, संवाददाता। शादी समारोह में डांस करने को लेकर युवकों के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। अचानक बेल्ट व लात घूसे चलने पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची यूपी 112 ने घटना की जानकारी की। आरोपी पुलिस को देख फरार हो गए। जानकारी के अनुसार शहर के एक बैंक्वेट हाल में मंगलवार रात एक शादी समारोह था। वहां डीजे पर डांस करने को लेकर युवकों के दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। इससे शादी समारोह में हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि युवकों के दोनों पक्षों के बीच बेल्ट व जमकर लात घूसे चले। हंगामा खड़ा होने पर शादी समारोह की रस्में कुछ देर के लिए रुक गईं। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने यूपी 112 को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। इंस्पेक्टर क्राइम अमरपाल सिंह ने तहरीर मिलने पर जांच व कार...