दरभंगा, मार्च 13 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बंहरहटा गांव में पड़ोस की शादी में शरीक होने गए युवक से झड़प के बाद उसके घर में घुसकर मारपीट कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। जख्मी युवक रामाशंकर शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपने पड़ोसी के घर शादी समारोह में भाग लेने गया था। इसी दौरान चंदन कुमार साहू नाचते-गाते आया और उसकी बाइक को झकझोरने लगा। वहां से वह किसी तरह जान बचाकर बाइक लेकर अपने घर पहुंच गया। वहां भी बदमाशों ने पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर चन्दन साहू, भरत साहू, कुन्दन साहू और शांति देवी एक साथ घर में घुसकर गाली देने लगे तथा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल नीतीश शर्मा, गोविंद शर्मा व ...