हाथरस, नवम्बर 5 -- सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई नगला में बीती रात एक शादी समारोह में आपसी कहासुनी को लेकर झगडा हो गया। जिसमें गुस्से से तमतमाए एक युवक ने दो युवतियों पर ट्रैक्टर चढा दिया। जिससे युवतियां घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है जब कि युवतियों के पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, गांव नाई नगला निवासी राजपाल की पुत्रियां रानी और मीरा अपनी ससुराल से अपने भाई राहुल की शादी में शामिल होने गांव आई थीं। बताते हैं कि मामूली बात को लेकर परिवार के अन्य लोग पहले तो मुंहवाद करने लगे फिर राजपाल के परिजनों से मारपीट कर दी। तभी राजपाल की पुत्रियां बीच बचाव करने आई तो इतने पर भी दूसरे परिजनों को गुस्सा शांत नहीं हुआ तो इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने ट्रेक्टर चालू कर दोनो...