हापुड़, नवम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिंदवान में स्थित रेलवे फाटक के पास पहले से घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। इससे पहले कि दोनों युवक कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए बाइक लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित बाइक सवार युवक अपने दोस्त के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सरावा निवासी विकास बुधवार रात अपने दोस्त नीरज के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार की एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए रात करीब आठ बजे निकला था। जब वह गांव बड़ौदा हिंदवान के रेलवे फाटक से करीब 200 मीटर पहले पहुंचा तो घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि दोनों युवक कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध क...