पीलीभीत, मई 7 -- बरेली निवासी युवक की सोमवार रात नबावगंज रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की तभी घायल हो गया। युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। खबर उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बरेली के गांव धर्मपुर निवासी अखिलेश कुमार अपने भतीजे अमित कुमार के साथ सोमवार को पीलीभीत क्षेत्र के गांव रुपपुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। देर शाम नबावगंज रोड पर रास्ते में गाजीपुर कुंडा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाचा भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद अखिलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। अमित कुमार का इलाज शुरु कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने अखिलेश के शव को...