मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- पाकबड़ा। शादी व भात के कार्यक्रम में शामिल होने आए बाइक सवार दो युवकों को अगवानपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी सुरमीत उर्फ भूरा व गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर निवासी बुआ के बेटे अमन के साथ बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के गांव मोढ़ा तैय्या स्थित जीजा की रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोहा में आया था, जबकि अमन को दूसरी जगह भात के कार्यक्रम में शामिल होना था। गुरुवार शाम जब यह दोनों थाना क्षेत्र के अगवानपुर बाईपास स्थित मोढ़ा तैय्या गांव के पास पहुं...