रामपुर, फरवरी 12 -- मसवासी। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की बाइक में पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के दौरान टक्कर मारने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला को उत्तराखंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला के बेटे ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। नगर निवासी युवक तोहिद पुत्र मोहम्मद अनीस बीते शनिवार को अपनी मां के साथ बाइक से मानपुर तिराहे पर स्थित एक होटल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह अपनी बाइक से मानपुर तिराहे पर पहुंचा तभी पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तोह...