सहारनपुर, नवम्बर 18 -- बाइक से शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार की नीलगाय से टक्कर हो गई जिसमें नीलगाय की मौके पर मौत हो गई, वहीं बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सहारनपुर से तीतरो शादी समारोह में अपनी बाइक से सोहेल उसकी पत्नी नाजरीन वह ससुर अब्दुल रहमान जा रहे थे, जैसे ही वह गांव टिडोली के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही नीलकाएं से उनकी बाइक टकरा गई, सामने से आ रही एक गाड़ी भी नीलगाय से टकरा गई जिसकी टक्कर से नीलगाय की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए । मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को नकुड सीएचसी भर्ती करवाया चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि कार चालक भी घायल। रहमान, भूरा, अख्तर ,सलमान ,सुलेमान आदि ने बताया कि क्षेत्र के जंगल में नील गाय की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण रोजाना सड़क पर हादसे हो...