मुरादाबाद, जनवरी 21 -- नगर के हरोरा मोड पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो भाइयों को मारपीट करके बुरी तरह से घायल कर दिया। जिस कारण उनके हाथ पैरों में चोटें आई। मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। वहीं घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ ,जहां से उन्हें जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। पहाड़पुर गांव निवासी जोगेंद्र सिंह के दो बेटे तरुण और अतुल एक बाइक पर सवार होकर करीब 3 बजे हरोरा मोड़ स्थित एक बैंकट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी बीच यहां पर कार में सवार पांच लोगों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों भाइयों का आरोप था कि आरोपियों से पहले भी उनका झगड़ा हुआ था, जिसमें फैसला भी हुआ। इस मामले को लेकर चांदपुर गणेश के शिवा पुत्र खिलेंद्र, विचोला कुंदरकी निवासी सुमित, खोकड़ा गा...