रुडकी, दिसम्बर 13 -- एक शादी समारोह में बाइक से जा रहे दंपति गन्ने से भरी ट्रैक्टर-बोगी की चपेट में आने से घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर ग्राम रामनगर के पास घटी है। ग्राम फुलास थाना देवबंद जिला सहारनपुर निवासी जीशान अहमद अपनी पत्नी रुबीना के साथ बाइक से एक शादी समारोह में झबरेड़ा आ रहे थे। ग्राम रामनगर के पास पहुंचने पर उनकी बाइक गन्ने से भरी ट्रैक्टर-बोगी की चपेट में आ गई। इससे बाइक अतियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और पति-पत्नी घायल हो गए। वहां से आने-जाने वाले लोगों ने दोनों घायलों को झबरेड़ा एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों के आने पर वह घायलों को सहारनपुर इलाज के लिए लेकर चले गए। महिला के सिर में अधिक चोट बताई गई है। पुलिस का कहना है कि अभी उनके पास ऐसा मामला नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...