बागपत, नवम्बर 10 -- किशनपुर बराल में स्थित मैरिज होम में शादी समारोह में शामिल होने पैदल जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बड़ौत पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांगनौली गांव निवासी किसान 65 वर्षीय महिपाल शनिवार की रात घर से किशनपुर बराल स्थित मैरिज होम में शादी समारोह में शामिल होने गया था। वह बराल बस स्टैंड के पास अपनी बाइक खड़ी कर पैदल सडक पार कर रहा था। तभी बड़ौत की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बड़ौत सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उस...