बिजनौर, नवम्बर 5 -- हल्दौर। देहरादून से चांदपुर शादी समारोह में आ रही महिला से ऑटो सवार दो लोगों ने रास्ते में मंगलसूत्र, अंगूठी, नकदी और मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया माल बरामद कर लिया। जनपद अमरोहा के नौगांव सादात निवासी शोभा पत्नी रोहतास वाल्मीकि उत्तराखंड के देहरादून में पति के साथ रहती है। मंगलवार रात वह बेटे और बेटे के साथ चांदपुर निवासी भाई के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा आ रही थी। देर रात वह बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर उतरी। इसी दौरान ऑटो रिक्शा में सवार दो लोगों ने उसे चादपुर छोड़ने के बहाने बैठा लिया। आरोप है कि चालक ने खारी बरुकी नहर के पास ले जाकर ऑटो रोक दिया और डरा-धमकाकर उससे सोने का मंगलसूत्र...