कानपुर, नवम्बर 19 -- इंदिरा नगर में एक शादी समारोह में एक दबंग ने अपने साथियों संग मिलकर छात्र नेता और उसके दोस्त को बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मकड़ीखेड़ा निवासी छात्र नेता एवं आरएसएस कार्यकर्ता अभिजीत राय ने बताया कि मंगलवार रात दोस्त आदित्य सिंह के साथ इंदिरा नगर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। जहां पर पुराने जिलाबदर अभिषेक सिंह, राहुल सिंह, दीपक कश्यप, जीतू राजपूत, जीतू यादव और अन्य लोगों से पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई। इस दौरान आरोपितों ने अभिजीत के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि पुराने विवाद में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। अभिजीत राय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हि...