गाज़ियाबाद, नवम्बर 23 -- मोदीनगर। गांव सौंदा में शादी समारोह में चढ़त के दौरान हुए विवाद में तीन युवकों को बेरहमी से पीटने से मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मेरठ की बह्रमपुरी कॉलोनी निवासी गुरमीत सिंह 16 नवंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव सौंदा आए थे। बताया जा रहा है कि चढ़त के दौरान मारपीट हो गई। आरोप है कि दबंगों ने गुरमीत, दीपांशु, सोनी के साथ जमकर मारपीट की। इसमें गुरमीत के नाक पर गंभीर चोट आई है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि अंकित, गोलू, विकास, लवकुश और पदम निवासी जाटव गेट मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...