बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- पहासू क्षेत्र में एक दलित परिवार के शादी समारोह में 'थूक जिहाद' का बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में विक्रम सिंह बाल्मीकि की बेटी की शादी के दौरान बारातियों के लिए तैयार की जा रही तंदूरी रोटियों पर थूक लगाने की बात पता करने पर शादी में आये बरातियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने थूक लगी रोटियां खाने से इंकार कर दिया। तन्दूर कारीगर की घिनोनी हरक़त की वजह से शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। रोटियां के खाने से इंकार के बाद लड़की के पिता ने एन टाइम पर शिकारपुर तथा खुर्जा से रोटियों मंगाकर मेहमानों को खाना खिलाया। के लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों ने थूक लगाकर रोटियां बनाने वाले व्यक्ति को पकड़कर रात में ही पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने आरोपी दानिश को गिर...