फरीदाबाद, अप्रैल 24 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा, बदरपुर बॉर्डर ने सूरजकुंड इलाके में खालसा गार्डन में शादी समारोह के दौरान झगड़े में गोली चलाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली मीठापुर निवासी अरुण राय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह दिल्ली के सांसद का सामाजिक कार्य देखता है, जिसकी वजह से मीठापुर निवासी महेश अवाना सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियां करता है। इसी वजह से वह उससे रंजिश रखता है। 28 फरवरी को खालसा गार्डन सूरजकुंड रोड में उसके दोस्त के बेटे की शादी थी, जहां पर वह अपने दोनों बेटे अनिकेत व अंकित के साथ आया हुआ था। इस दौरान उसके बेटों पर हमला कर दिया और गोली भी चला दी थी। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने बदरपुर निवासी आनंद अवाना को जैतपुर दिल्ली से गि...