शामली, नवम्बर 23 -- देर रात्रि शहर के करनाल रोड स्थित एक बारातघर में शादी समारोह के दौरान सडक पर खडी गाडी के शीशे तोडकर चोरों ने नकदी व सोने चादी के जेवरात चोरी कर लिये। पुलिस ने वर पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गत शुक्रवार देर रात्रि शहर के करनाल रोड स्थित एमएस फार्म में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया। शादी समारोह में वर पक्ष की ओर से आई बारात के बाद गाडियों को सडक पर खडा कर दिया गया था। बताया जाता है कि देर रात्रि जब सभी शादी समारोह में व्यस्थ थे तो इसी दौरान चोरों ने सडक पर खडी गाडी के शीशे तोडकर नकदी व ज्वैलरी चोरी कर ली। घटना की जानकारी हुई तो वर पक्ष की ओर से थाना आदर्शमंडी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहंुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। वही जनप...