गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान के गेट का ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया। घटना के समय पीड़ित परिवार समेत शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर लौटने पर पीड़ित को चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पूजा कॉलोनी मंगल बाजार मुस्कान तिराहा निवासी महफुज नौ दिसंबर शाम को परिवार के साथ रिश्तेदारों की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अगले दिन घर लौटने पर देखा कि मकान के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। कमरों में समान बिखरा हुआ था। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व लाखों रुपये कीमत के सोने, चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिये। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया...