औरैया, दिसम्बर 1 -- अछल्दा, संवाददाता। घर में ताला बंद कर एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। सुबह आया तो ताला टूटा देखकर वह दंग रह गया। अंदर आलमारी खुली पड़ी थी। जेवर व रुपये गायब मिले। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। अछल्दा थाना क्षेत्र के हरीगंज मोहल्ला निवासी नीतू पत्नी नरेन्द्र सिंह ने रविवार शाम करीब सात बजे अपने बच्चों के साथ एक निमंत्रण समारोह में जाने के लिए घर के मैन गेट पर ताला लगाकर घर छोड़ा था। अगले दिन सुबह जब वह घर लौटीं तो देखा कि मैन गेट का कुंडा टूटा हुआ था और घर के भीतर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। नीतू ने अलमारी में रखे सोने की चैन, अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, चांदी की पायजाब, करधनी और 50 हजार रुपये नगद चोरी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की है। उपनिरीक्षक राशिद हुसैन ने बताया कि च...