बलिया, दिसम्बर 4 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों ने बुधवार की रात बंद मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों समेत अन्य कीमती सामान समेट लिया। गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गयी। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है जिसकी जांच की जा रही है। कस्बा के गुदरी बाजार (वार्ड संख्या 11) निवासी कृष्ण कुमार सोनी की ससुराल में शादी थी। मकान में ताला बंद कर वह चाभी अपने बहनोई अरविंद सोनी को देकर पूरे परिवार के साथ विवाह में शामिल होने के लिए चले गये। बुधवार की शाम बाइक रखने के बाद गुरुवार को अरविंद मोटरसाइकिल लेने पहुंचे तो उनकी नजर मुख्य गेट के टूटे हुए ताले पर पड़ी। इसके बाद वह अंदर पहुंचे तो कमरों का ताला टूटा था सामान बिखरे हुए थे। इसके बाद उन्होंने मामले से परिवार के लोगों को अवगत कराया। जानकारी होते ही कृष्ण कुमार पहुंच गये ...