मऊ, नवम्बर 30 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से युवक की बाइक चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने घटना के बाबत जांच करके कार्रवाई की मांग किया है। चेरारामकापुरा निवासी सुजीत अपनी बाइक से शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक पैलेस के बाहर निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब सुजीत समारोह स्थल से बाहर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक पार्किंग से गायब थी। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...