हजारीबाग, मई 2 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ा हरियारा पंचायत अंतर्गत इटवाटांड में एक घर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और पैसे की चोरी कर ली। इसे लेकर गृहस्वामी राजकुमार सिंह पिता विशेश्वर सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर चोरों की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है। थाना को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 29 अप्रैल को परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे। जाते समय घर को अच्छे तरीके से ताला लगाकर बंद कर दिया था। एक अप्रैल को शादी समारोह संपन्न के बाद वापस अपने घर लौटे। मुख्य दरवाजा का ताला खोलकर अंदर घुसने पर देखा कि अंदर के कमरे में लगा ताला टूटा हुआ है। कमरे में रखे सामान भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि कमरे के बक्से में रखे हुए सोने-चांदी के स...