मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में गई 18 वर्षीय इंटर की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर छात्रा के पिता ने शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पड़ोस के ही मां-बेटी के इशारे पर युवक ने पुत्री को अगवा कर लिया। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...