जहानाबाद, मई 9 -- छापेमारी में चोरी का टेंपो एवं लोहे के छड़ व रिंग बरामद बड़े पैमाने पर जावा महुआ किया गया नष्ट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही छापेमारी में अलग-अलग स्थानों से आठ वांछित गिरफ्तार किए गए जिसमें एक व्यक्ति बारातियों के जनवाशे पर खिड़की से फायरिंग करने के मामले का आरोपित है। इसके अलावा चोरी के कई सामान बरामद किए गए हैं। बड़े पैमाने पर जावा महुआ भी पुलिस कर्मियों ने नष्ट किया। गुरुवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार कल्पा थाने की पुलिस ने नीमा (खैरा) गांव के निवासी आरोपित पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया। उसे जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान वह पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल की रात नीमा गांव में ओकरी के सकरौढा गा...