नई दिल्ली, मई 16 -- यूपी के गोरखपुर में चौरीचौरा थानाक्षेत्र के दुधई गांव में शादी में भोजन छूने से नाराज राजभर बिरादरी के लोगों ने आधा दर्जन दलितों को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दुधई गांव निवासी दीनानाथ पुत्र लालमन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव में लालजी पुत्र दूधनाथ के घर 9 मई को शादी थी। निमंत्रण मिलने पर न्योता देने के लिए वे लोग भी गए थे। भोजन के लिए स्टॉल पर पत्तल लेकर पहुंचे तो लोग नाराज हो गए। आरोप लगाया कि सोनू, भीम, रामचन्द्र ने उन्हें और उनके परिवार के लोगों को रोकते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और कहा कि भोजन कैसे छू दिया। गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने भगा दिया। इसके बाद सभी घर चले आए। रात...