अमरोहा, दिसम्बर 1 -- जोया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ी अजीज निवासी कमल कष्यप का शादी समारोह गांव नारंगपुर स्थित एक बैंक्वेट हाल में था। जिसमें कमल कष्यप के दोस्त गांव सलामतपुर निवासी प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, मनोज कुमार व सादिक और गांव के ही रूद्रप्रताप सिंह और फैसल भी शामिल थे। खाना खाते समय दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से फैसल तथा दूसरे पक्ष से अनुज और सादिक समेत तीन लोग घायल हो गए। विवाद के बाद प्रदीप कुमार अपनी कार लेकर जाने लगे तो मारपीट करते हुए आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...