लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- शादी समारोह में काम करने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक के साथी उसको इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएचसी में डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बौधीखुर्द निवासी 55 वर्षीय हरीशचन्द्र शनिवार को क्षेत्र के गांव सिसिमर में एक शादी समारोह में बर्तन धोने का काम करने गया था। बतातें हैं कि हरीशचन्द्र काम निबटकार खाना खा रहा था। इसके बाद वह जैसे ही वह तख्त पर लेटा दो बार हिचकी आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में हरीशचन्द्र के साथी इलाज के लिए उसको मोहम्मदी सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने हरीशचन्द्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...