मथुरा, फरवरी 27 -- मथुरा के थाना फरह अंतर्गत फ्लाई ओवर पर मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक आगरा निवासी युवक की मौत हो गयी। वह मथुरा में अपने किसी मित्र की शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार शाम प्रकाश नगर, रामबाग, आगरा निवासी सुनील कुमार (40) बाइक से मथुरा अपने दोस्त की शादी समरोह में शामिल होने आ रहा था। बताते हैं कि तभी हाइवे पर फरह फ्लाई ओवर पर अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल उपचार को भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...