बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के बिनावर-मौसमपुर मार्ग पर गुरुवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब नादौलिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में सवार चार युवक एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में बुलंदशहर निवासी 22 वर्षीय हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य युवकों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने हिमांशु की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के निजी अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया गया कि चारों युवक बिनावर क्षेत्र के बिलहत गांव में आयोजित विव...