हाजीपुर, नवम्बर 26 -- गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव में शादी समारोह में आये एक नावालिग लड़के का जूता रेलवे पुल के नीचे से मिला है, जिससे परिजन ससंकित हो उठे हैं। हालांकि इस मामले में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी अरविंद साह ने थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया है कि उसके साढू का घर साधोपुर जीवन गांव में है। उनकी पुत्री कि शादी में भाग लेने मैं आपने 13 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के साथ आए हुए थे। सोमवार को देर रात्रि से अंकुश गायब है। खोजवीन करने पर चकस्वरूपन गांव के निकट रेलवे पुल के नीचे वाया नदी के तट पर अंकुश का जूता पाया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बच्चे की खोजबीन जारी है। इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। बच्चे क...